देवास । सघन पल्स पोलियो अभियान 28 जनवरी 2018 को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 8 बजे के पूर्व सभी 1875 बुथों पर पल्स पोलियो की दवा व अन्य सामग्री पहुच चुकी थी,साथ ही 83 ट्रांजिट टीम व 50 मोबाईल टीम भी अपने नियत स्थानो पर पोलियो की दवा व अन्य सामग्री के साथ पहुच चुके थे । प्रात:काल से ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला चिकित्सालय एवं अन्य टीकाकरण बूथो पर पहुचकर व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे , आस पास के क्षेत्रों में अधिकारियों ने आम नागरिको से मिलकर जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाने में सक्रिय योगदान हेतु अनुरोध किया । देवास जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवाई पिलाने का सिलसिला प्रात: 8 बजे से ही प्रारंभ हो गया । विभिन्न पोलियों बुथों पर अधिेकांश नाना नानीएवं कही-कही माता-पिता दादा-दादी, मामी, बुआ, व भाई-बहन ने भी 5 वर्ष तक के बच्चों को बुथ पर लाकर दवाई पिलवाई।
देवास शहरी क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर दीपक जोशी जी मंत्री म.प्र. शासन , कलेक्टर आशीष सिंह , महापौर सुभाष शर्मा एवं नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ. एस.के.सरल , ,सोनकच्छ में सत्यनारायण लाठी , रोटरी क्लब ,बागली विकासखण्ड में माननीय चंपालाल देवडा विधायक , ,बरोठा विकासखण्ड में दीपक जोशी मंत्री म.प्र. शासन , टोंकखुर्द विकासखण्ड में राजेन्द्र वर्मा विधायक ,खातेगांव विकासखण्ड में निलेश जोशी अध्यक्ष नगर पंचायत , कन्नौद विकासखण्ड में आशीष शर्मा विधायक एवं समस्त विकासखण्ड क्षेत्रों में अन्य जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.सरल ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.कैलाश कल्याणे ,,विश्व स्वास्थ्य संघटन ,राज्य , संभागीय मॉनिटर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बुथों का अवलोकन किया एवं जानकारी प्राप्त की। डॉ.एस.के.सरल ने बताया कि दिनांक 28.01.2018 को शाम 5 बजे तक सभी बुथो पर पर्यवेक्षक एवं मानीटरींग रिपोर्ट के अनुसार 227003 लक्षित बच्चों में से 62 प्रतिशत बच्चों ने बूथ पर पोलियों की दवा पी । डॉ. एस.के.सरल ने बताया कि बनाये गये बुथों के अतिरिक्त रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, नाका, निर्माणाधीन कार्य क्षेत्रों खेत खलिहान हेतु विभाग द्वारा पोलियो की दवा पिलाने की विशेष व्यवस्था की गई है । शहरी क्षेत्र में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एम.बी.अग्रवाल , आर.एम.ओ. डॉ. गौसर के मार्गदर्शन में स्थानीय वैक्सीन व्यवस्था व वाहन व्यवस्था का कार्य राजेश दुबे ,कमल डावर , आशुतोष मेहता , ,राजेश चौहान सक्रियता से संपादित करते रहे । पल्स पोलियो अभियान की रिपोर्ट संकलन व समिक्षा का कार्य सहायक सांख्यिकी अधिकारी दीपक बुटे द्वारा पूर्ण तन्मयता के साथ किया जा रहा । अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, रोटरी क्लब,लायंस क्लब,जनप्रतिनिधि ,मिडिया प्रतिनिधि शिाक्षा विभाग व अन्य समाज सेवी संस्थाओं का विशेष योगदान मिल रहा है।
डॉ. एस.के.सरल ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी व 30 जनवरी 2018 को टीकाकरण दल घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को चिन्हित कर उन्हे पोलियो की दवा पिलायेगे। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों, , समाजसेवी संस्थाओ से अनुरोध किया है कि वे इस कार्य में टीकाकरण दल को अपना पूर्ण सहयोग करे जिससे अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पिने से वंचित न रह जावे।