मोहन वर्मा, देवास
देवास. एमएचआरडी द्वारा पिछले दिनों जिले के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर आयोजित की गई स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता में आगरोद संकुल स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिजेपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
विगत 26 जनवरी को परेड ग्राउंड पर आयोजित विशेष समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कनासे को स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, एवं जिलाधीश आशीष सिंह द्वारा सम्मानित किया गया
उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता जिले के सम्पूर्ण शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में आयोजित की गई थी. निर्णायकों द्वारा तय मापदंडों के आधार पर हुए इस चयन में स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया है .
इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक किशोर कनासे द्वारा मार्गदर्शक डीपीसी डॉ. अनिल कुशवाह बीआरसी दिनेश चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है साथ ही स्कूल के उन सभी बच्चों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया है जिनके सक्रिय सहयोग से विद्यालय को ये स्थान हासिल हुआ.इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक किशोर कनासे को जनशिक्षक मुकेश तिवारी, विजय सोलंकी,मुरलीधर सेम ,लोकेश कुमावत,संजीव वर्मा, आशा तिलोदिया, मंजू पाण्डेय तथा जनशिक्षा केंद्र आगरोद के सभी शिक्षकों ने बधाई दी है .