फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में गुड टच व् बेड टच विषय पर महिला थाना व् निर्भया सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेमलता बागरे द्वारा कक्षा पहले से दसवीं तक के छात्र व् छात्राओं को जानकारी देते हुए आज के समय में होने वाले बाल अपराध व् उनसे सतर्क रहने की जानकारी दी।
जिसे उपस्थित छात्र व् छात्राओं ने धयान पूर्वक सुना। सब इंस्पेक्टर प्रेमलता बागरे ने अपने व्याख्यान में डायल 100 व् अन्य हेल्प लाइन नम्बरों के जानकारी दी।
अंत में जिज्ञासु छात्र व् छात्राओं ने उनसे कई प्रश्न पूछे।
कार्यक्रम का संचालन व् आभार श्रीमती कल्पना व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती डा. एस. परिमाला व् प्राचार्य श्री पंकज किटूकाले उपस्थित रहे।