देवास/ औद्योगिक क्षेत्र की अग्निशमन की सुविधाओ हेतु शासन द्वारा निगम को हेण्ड ओव्हर किये गये फायर स्टेशन की बाउंड्रीवाल नगर निगम द्वारा
निर्मित की जावेगी। 22 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित की जाने वाली बाउण्ड्रीवाल कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधी विक्रमसिह पवार के
मुख्य आतिथ्य मे तथा महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता मे एवं निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमद, एसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्री अध्यक्ष अशोक खण्डेलिया के विशेष आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर निगम आयुक्त विषालसिह चौहान, पार्षद ईरफान अली, एल्डरमेन भरत चौधरी, महामंत्री गणेष पटेल, पार्षद प्रतिनिधी रामेष्वर दायमा, मिलिंद सोलंकी, भाजपा नेता जूगनू गोस्वामी, निगम कार्यपालन यंत्री कैलाष चौधरी, जगदीष वर्मा, सब फायर आफीसर रविकांत मिश्रा, उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया सहित राम भाउ कुमावत, शौभा नायक, राजेन्द्र चावडा, उर्मिला बाई, उदयसिह दरबार, राधेष्याम शर्मा, प्रकाष मामा, राजेष वर्मा आदि उपस्थित रहे।