भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देवास के द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण के लिए सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर देवास में विद्यार्थियों को मिट्टी से गणेश जी बनाने सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों द्वारा उत्साह से मिट्टी के गणेश जी बनाना सीखा और प्रण लिया कि गणेश चतुर्थी पर मिट्टी के बने गणेश जी की स्थापना करेंगे और इस बारे मे जन जागृति भी करेंगे। इस कार्यक्रम में परिषद की वृषाली आप्टे, रचना तलाटी, राजश्री सोनी, सारिका मुकाती व कविता जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यार्थियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने , वसुंधरा को दूषित होने से बचाने व प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का संकल्प भी दिलाया गया।उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रमुख बबलु राव द्वारा दी गयी।