आनन्द मेला (फन-फेयर) एवं विज्ञान,कला आदि की प्रदर्शनी का अयोजन

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी देवास में आनन्द मेला (फन-फेयर) एवं विज्ञान,कला आदि की प्रदर्शनी का अयोजन किया गया व साथ ही पुरस्कार वितरण व प्रायमरी-प्री प्रायमरी के छात्र-छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्रसिंह सिकरवार, उपमहानिरीक्षक पुलिस को विद्यालय के एन.सी.सी. ट्रूप द्वारा सलामी देने के पशचात समारोह की शुरूआत की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती वंदना से हुआ इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री सिकरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘मेरी शिक्षा-दीक्षा आदि देवास में हुई हैं और मैं उम्मीद करता हूॅं कि इस विद्यालय के विद्यार्थी भविष्य में उच्च प्रशासनिक व सैन्य एवं पुलिस सर्विसेसे में चयनित होंगे।’’
साथ ही विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में आदर्श कोआपरेटिव सोसायटी के आंचलिक प्रबंधक श्री अभ्युदय कुमार सिंह व विद्यालय की पूर्व प्राचार्या श्रीमती एस.परिमला विषेष रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर आयोजित आनंद मेले में फूड स्टाॅल, गेम्स, डिस्कोथेक, विज्ञान एवं कला की प्रदर्शनी व बच्चों के मनोरंजन के लिये एडवेंचर्स गेम्स का भी आयोजन किया गया।
इस आनंद मेले (फन-फेयर) आदि का छात्रों व पालकों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply