विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह

देवास, माॅरिशन सोसायटी फाॅर क्वालिटी कंटोल सर्कल्स के तत्वाधान में विद्यालय में 06 दिसंबर,बृहस्पतिवार, को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माॅरिशस से श्री मधुकर नारायन,श्री मती विजयलक्ष्मी बुलक, श्री भूपेंद्र नारायन, डाॅ.देविश जैन,उपसभापति प्रेस्टीज एज्युकेशन सोसायटी, श्री डिपिन जैन, सभापति प्रेस्टीज एज्युकेशन सोसायटी,एवं अभिताभ जोशी, प्रबंधक पे्रस्टीज इंस्टीट्युट आॅफ मेनेजमेंट उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में प्रधानध्यापक डाॅ. प्रकाश चैधरी विद्यालय प्रभारी श्री मती प्रदन्या कस्तूरे एवं इन्दौर व देवास शाखा के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे ।
बच्चों ने दिखाया हुनर:-
वार्षिकोत्सव में बच्चाों ने जमकर अपना हुनर दिखाया । जहाँ एक और विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे बच्चों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया,वहीं विद्यालय के छात्रों एवं उनके माता – पिता को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया । वाषिकोत्सव में जहाँ बच्चों ने लुभावने गीतों पर नृत्य दिखाकर सबको आकर्षित किया, वहीं हिंदी व अंग्रेजी में प्रस्तुत रंगमंच प्रस्तुति ने दर्शको का मन मोह लिया । वार्षिकोत्सव के उपल्क्ष्य पर विद्यालय प्रधानाध्यापक डाॅ.प्रकाश चैधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन भी किया ।
वार्षिकोत्सव में उपस्थित सभासद द्वारा दिए वाचन से सभी का उत्साहवर्धन हुआ । अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डाॅ.प्रकाश चैधरी ने आभार व्यक्त किया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply