पद्मजा स्कूल में संपन्न हुआ बालमेला

पद्मजा स्कूल में रंगारंग बालमेले का आयोजन किया गया ! मेले में समस्त छात्र छात्राओं ने बहुत उत्साह से भाग लिया ! मेले में विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा स्वादिस्ट व्यंजनों एवं मनोरंजक खेलो के स्टाल लगाए गए ! बच्चो ने अपने अपने माता पिता एवं परिवारजनों के साथ मेले का आनंद लिया ! सभी पधारे हुए अतिथियों ने मंचूरियन एमुंग का हलवा ए मोमोस, बर्गर, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, भेल, दही पूरी, छोले टिकिया, फ्रूट कस्टर्ड आदि का जायका चखा !
बच्चो ने गेम्स स्टाल में रूचि दिखाई एवं कई इनाम जीते ! बाल मेले में प्री – प्रायमरी कक्षाओं के बच्चो के लिए फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे बच्चों ने झाँसी की रानीए भारत माता, सैनिक, पुलिस बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया ! प्रतियोगिता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश भी दिया गया ! विजेताओं को प्राचार्या डॉ कोमल जैन एवं उप प्राचार्य श्री स्वप्निल जैन द्वारा पुरुस्कृत किया गया !

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply