आंधी ने मचाई तबाही दर्जनों पेड़ धराशाई, पोल्ट्री फार्म-पतरे के गोदाम ध्वस्त

 

आंधी ने मचाई तबाही दर्जनों पेड़ धराशाई, पोल्ट्री फार्म-पतरे के गोदाम ध्वस्त
देवास… सोमवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने शहर में जमकर तबाही मचाई। दर्जनों जगह पेड़ धराशाई हो गए, बिजली के खंबे उखड़ गए और कई जगह पतरे के गोदाम और पोल्ट्री फॉर्म ध्वस्त हो गए। शाम को 5:00 बजे तेज आंधी के साथ बारिश का दौर चला और देखते ही देखते पेड़ धराशाई होने लगे। राधागंज, पुलिस लाइन, राम रहीम नगर, स्टेशन रोड, गजरा गियर्स परिसर सहित अन्य क्षेत्रों में पेड़ धराशाई हो गए। साकेत नगर में गायत्री शक्तिपीठ के समीप बिजली के तारों के ऊपर पेड़ की डालें गिरने से बिजली के खम्बे उखड़ गए। लगभग 90% शहर में कई घंटे तक बिजली प्रदाय बाधित रहा। वर्षों के बाद आई तेज आंधी के दौर में मकानों के कांच नीचे गिरकर फूट गए। वहीं जामगोद क्षेत्र में कई पोल्ट्री फार्म तबाह हो गए। स्टेशन रोड सहित कई अन्य जगह मकानों से पतरे उड़ गए और पतरे से बने गोदाम ध्वस्त हो गए। बिजली कंपनी की दर्जन भर से अधिक टीमें सुधार कार्य में लगी है लेकिन अंधेरा होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उधर तेज बारिश के दौर से कालोनियों में सड़कें जलमग्न हो गई, करीब एक घंटे बाद बारिश बंद होने के बाद जब पानी कम हुआ तो सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ पसर गया। जगह-जगह दो व चार पहिया वाहन सीवरेज की खुदाई के कीचड़ में फंस गए जिन्हें निकालने के लिए लोग मशक्कत करते रहे। कई दर्जन स्थानों पर बिजली फाल्ट हुई है।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply