डायल-100, सोनकच्छ एसडीएम की गाड़ी में लगाई आग

डायल-100, सोनकच्छ एसडीएम की गाड़ी में लगाई आग

देवास…. मंदसौर में किसानों की मौत के बाद देवास जिले में भी बवाल बढ़ता जा रहा है। आज दोपहर में उग्र किसानों ने हाटपिपलिया थाना परिसर में खड़े कई वाहनों में आग लगा दी। इसी क्षेत्र में एक डायल 100 वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं नेवरी फाटे पर सोनकच्छ एसडीएम की गाड़ी सहित एक बस में आग लगा दी गयी। कई अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी है। किसानों के उपद्रव को देखते हुए इंदौर भोपाल मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया गया है। नेवरी फाटा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले किया गया है। वहीं आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड में भी तोड़फोड़ की गई। बवाल को देखते हुए अन्य जिलों से देवास में फोर्स बुलाया गया है। स्थिति बिगड़ती देख हाटपीपल्या व चापड़ा में धारा 144 प्रभावी कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। 

कई चार्टेड बसें फूंकी
इंदौर-भोपाल मार्ग पर कई जगह किसानों ने चार्टेड बसों में आग लगा दी। वहीं हालात बिगड़ते देख कई जगह चार्टेड बसों को आगे नहीं जाने दिया गया। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply