देवास। भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सहयोग से नई दिल्ली में 27 से 30 नवंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। फेस्टिवल के लिए 1020 फिल्मों के आवदेन आए थे, जिनमें से सिर्फ 77 चुनिंदा फिल्में समारोह में दिखाई गईं। समारोह में देवास के ऋषि निकम का भी दूसरे स्थान पर चयन हुआ। निकम ने प्रदूषण पर शार्ट फिल्म स्कैच बुक बनाई, जो एक मिनिट की थी। सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज वातावरण और मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रवि अग्रवाल ने युवा कलाकार निकम को 20 हजार रूपए का नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पूरे समारोह में 345 प्रविष्टियों में से विजेताओं का चयन जिस जूरी ने किया, उसमें फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी, मंजू बोरा और राहुल रवैल भी शामिल थे। उक्त आयोजन सांसद सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
निकम की इस उपलब्धि पर राहुल निकम, लक्की सोलंकी, विजय निकम, अजय निकम, संजय निकम, अविनाश भोटे सहित परिवारजन एवं स्नेहीजनो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।