जमीन-मकान विवाद से परेशान किसान ने कलेक्टर कार्यालय में पीया कीटनाशक

-टोंकखुर्द तहसील से आया था किसान, कलेक्टर के वाहन से पहुंचाया गया जिला अस्पताल
देवास। जमीन और मकान के विवाद से परेशान टोंकखुर्द तहसील के एक किसान ने आज दोपहर कलेक्टोरेट में कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ी और उल्टियां शुरू हो गर्ईं। आसपास मौजूद अफसर व कलेक्टर के कर्मचारी घबराए और कलेक्टर के वाहन से ही किसान को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर उपसंचालक जनसंपर्क विभाग आर.आर. पटेल, कोतवाली टीआई राजीवसिंह भदौरिया, सीएमएचओ डॉ. एसके सरल आदि भी अस्पताल पहुंचे। किसान का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।
यह लिखा है आवेदन में
किसान पदम पिता कालूजी बागरी के पास से जो आवेदन मिला है उसमें जिक्र है कि हमारा मकान 1/2 हिस्से में बना हुआ है। सिद्धनाथ पिता जगन्नाथ ने पक्का मकान बना लिया है जिसका पानी मेरे घर पर गिरता है। उसे रोकने के लिए मैंने कहा तो मेरे साथ मारपीट की गई जिसकी रिपोर्ट थाने में कर चुका हूं। उसमें भी वो दिक्कत दे रहा है। मेरे घर में सारा गंदा पानी घुसता है जिससे हमें रहने में बड़ी समस्या होती है। पंचों द्वारा इसका पंचनामा भी बनाया गया है फिर भी सहयोग तो दूर मारपीट की जा रही है। मैं बहुत परेशान हूं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply