जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का आयोजन

देवास 22 मार्च 2020/ जिला चिकित्सालय में रविवार को कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें यह बताया गया कि जिला चिकित्सालय में यदि कोई कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसके लिए जिला अस्पताल में कैसे उपचार किया जाएगा। मॉकड्रिल के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था। माक ड्रिल में जैसे ही संदिग्ध मरीज को लेकर एंबुलेंस अस्पताल पहुंची वैसे ही पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीज को सट्रेचर पर रखा और उपचार हेतु कोरोना वायरस मरीजों के लिए विशेष रूप से तैयार आइसोलेशन वार्ड में ले गए। जहां डॉ. द्वारा मरीज का उपचार आदि की मॉकड्रिल की गई। इस दौरान जिला चिकित्सालय के नोडल हेतु अधिकारी अतुल पवनीकर सहित अन्य चिकित्सकगण व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply