देवास 23 मार्च 2020/ जिले में नोवल कोरोना वायरस संक्रामक रोग से बचाव हेतु लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य के दृष्टिगत संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम एवं इससे संबंधित चिकित्सकीय उपकरणों व अन्य अत्यआवश्यक सामग्री की व्यवस्थाओं हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने प्रोक्योरमेंट टीम का गठन किया है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने उक्त प्रकरण में उपलब्ध एवं आवश्यक सामग्री का आंकलन कर जिला स्तर एवं अनुविभागीय स्तर पर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
जारी आदेशानुसार मेन टीम में जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना नोडल अधिकारी रहेंगे तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनीष मरकाम, वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला पंचायत घनश्याम पटेल के सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। टीम में नियुक्त अधिकारी नियमित रूप से प्राप्त मांग का परीक्षण कर सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नियुक्त नोडल/प्रभारी अधिकारी सहायता हेतु अपने स्टाफ की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।

