प्राईम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न

देवास। मानव जीवन में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही जीवन के अंतिम दिनों के दर्शन करा देता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए और निरोगी काया के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह हमेशा काम आती है। ऐसी ही सलाह यहां आए मरीजों तथा आम लोगों को बोसवा ग्रुप और प्राईम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर देवास द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दी गई। जहां शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों 200 से अधिक लोगों ने शामिल होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य सलाह विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्राप्त की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संगठन पदाधिकारियों ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात शिविर में निःशुल्क सेवा देने आए चिकित्सक प्राइम प्राइम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालक हृदय, श्वास, दमा, अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन कुमार चिल्लौरिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुयश गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंतर सिंह चौहान, जनरल एवं लेप्रोस्क्रॉर्पिक सर्जन डॉक्टर जितेश रोहरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज पंचोली का पुष्प हार से स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। बोसवा संगठन के अध्यक्ष दीपचंद मालवीय भोपाल द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन देकर ओसवा ग्रुप के सामाजिक कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। वरिष्ठ समाजसेवी बोसवा के सदस्य गंगाराम मालवीय ने शिविर में आए चिकित्सकों का धन्यवाद प्रेषित किया। प्राइम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ पवन कुमार चिल्लौरिया ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यहां पर आए व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सलाह देकर उन्हें फलाहार भी बसवा ग्रुप के सदस्य द्वारा प्रदान किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में प्राइम हॉस्पिटल के स्टाफ पी.आर.ओ. विकास चौधरी, आशीष चौहान, विशाल चौहान, धर्मेंद्र नागर, सीमा अड़सूले, अनीता जोगवाल, भावना प्रजापत, प्रशांत चिल्लौरिया, रोनक खान, अबू तालिब, रॉबर्ट स्वामी, नेहा सोलंकी, प्रियंका सोलंकी, देवेंद्र चौधरी, दानिश मंसूरी, आदित्य राज, अजय पटवाना, संगीता जायसवाल, हेमा मालवीय एवं प्राइम फार्मेसी के मनोज पटेल, नितिन कचनारिया, लैब के विपिन कुमावत का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोसवा संगठन के अध्यक्ष दीपचंद मालवीय, सचिव शांतिलाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष रमेश पवार, सदस्य राम सरिया, आरएस बालोदिया, शरद देवरे, रामसिंह चौहान, बीसी चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव शांतिलाल सोलंकी ने किया एवं आभार रमेश चंद्र पवार ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay