मल्हार स्मृति मंदिर देवास में दो दिवसीय उस्ताद रजब अली-अमानत अली संगीत समारोह का हुआ शुभारम्भ

———-

पहले दिन भारती सिंह राजपूत ने गायन प्रस्तुति, तथा संतोष नाहर एवं पार्थो बोस ने की वायोलिन सितार की जुगलबंदी

———–

दूसरे दिन 09 जनवरी को गौरी पठारे की गायन प्रस्तुति होगी

————

देवास 08 जनवरी 2023/ संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से उस्ताद रज्जब अली-उस्ताद अमानत अली खान की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय संगीत समारोह का शुभारम्भ मल्हार स्मृति मंदिर देवास में हुआ। इस दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, संस्‍कृति विभाग के प्रमोद कुमार, पीओ डूडा रवि भट्ट सहित अन्य अधिकारी एवं संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पहले दिन भारती सिंह राजपूत (रायपुर) ने लोक धुन पर आधारित शास्‍त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। उन्‍होंने मैं पूज्‍यनीन पण्डित कुमार गर्न्‍धव की धुन उमग राग संजारी में बडा ख्‍याल, बंदिश के बोल है संजा सुन ले हो री एवं इसके बाद रतिया डरावन लागो री मां प्रस्‍तुत की। उन्‍होंने ने एक सगुन भजन राम पद पदुम पराग परी प्रस्‍तुत किया। इसके बाद अंत में कुमार गंधर्व के सुपुत्र मुकुल जी की रचना एक निर्गुण भजन सखिया वा घर सबसे न्‍यारा का गायन किया। इसके साथ हारमोनियम पर राधव सिंह राजपूत एवं तबले पर श्री अशोक ने संगत दी।

कार्यक्रम में संतोष नाहर (दिल्ली) एवं पार्थो बोस (कोलकाता) की वायोलिन सितार जुगलबदी की प्रस्तुति दी एवं राजजोग प्रस्‍तुत किया। तबले पर श्री सलीम ने संगत दी। कार्यक्रम में उस्‍ताद रजब अली खां के घराने की अग्रणी सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती कल्‍पना झोकरकर का कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय मनमानी ने किया।

उस्ताद रज्जब अली-उस्ताद अमानत अली खान संगीत समारोह में दूसरे दिन 09 जनवरी को शाम 07 बजे से गौरी पठारे (मुंबई) के गायन के साथ किरण कुमार बमरेले (नरसिहगढ़), भरत नायक (ग्वालियर), अनिल जायसवाल (मैहर) एवं संजय मिश्रा(उज्जैन) वायोलिन- सितार-सरोद एवं तबले की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay