देवास। देवास जिले के लोहारदा थानांतर्गत धावड़ीपुरा स्थित हनुमान मंदिर में सलीम कुरैशी द्वारा गत शनिवार को नमाज पढऩे का मामला सामने आने के बाद हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। इसके बाद हिंदू संगठन के कुछ लोग लोहारदा थाने पहुंचे, जहां पर फरियादी की रिपोर्ट पर सलीम कुरैशी व बेटे वसीम कुरैशी के खिलाफ धारा 295-ए, 294, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फरियादी नीलेश खत्री पिता देवचंद निवासी लोहारदा ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह शनिवार को धावड़ीपुरा स्थित बालाजी मंदिर दर्शन करने गया तो उसने देखा कि लोहारदा का कट्टरपंथी सलीम कुरैशी मंदिर के अंदर नमाज पढ़ रहा है। उसका यह कृत्य मंदिर के पुजारी संतोष ने भी देखा और इस बात की जानकारी मंदिर समिति के गोपाल मालू सहित अन्य हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दी गई। सलीम के कृत्य से स्थानीय हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया और इस बात की शिकायत थाने पर की गई। इस दौरान सलीम का पुत्र वसीम आया। तब फरियादी नीलेश, महेश प्रजापति की दुकान पर खड़ा था। वहां पर वसीम ने नीलेश को डराया, धमकाया और गालीगलौज करते हुए कहा कि मेरे पिता भाजपा के बड़े नेता है। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है और किसी ने ज्यादा होशियारी दिखाई तो हम गांव का माहौल बिगाड़ देंगे। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत दे दी गई है। लोहारदा थाना प्रभारी के.एल. बरकड़े ने बताया कि सलीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जबकि वसीम फरार हो गया है, जिसे पकडऩे के लिए टीम भेजी गई है।
Related Posts '
13 NOV
प्रदेश के किसानों को भावांतर योजना अंतर्गत राशि खाते में निरंतर अंतरित की जाएगी
प्रदेश के किसानों को भावांतर योजना अंतर्गत राशि...
12 NOV
महिला से सोने की चेन ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
महिला से सोने की चेन ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार • नाहर...
11 NOV
राष्ट्रीय जंप रोप चैम्पियनशिप में खुशी पटेल ने हासिल की नई ऊँचाइयाँ
राष्ट्रीय जंप रोप चैम्पियनशिप में खुशी पटेल ने...
11 NOV
सेन थॉम एकेडमी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय जंप रोप चैंपियनशिप में जीते पदक
सेन थॉम एकेडमी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय जंप...

