अब देवास रियल एस्टेट भी क्रेडाई से संबंधित

– कॉलोनाइजर्स, निवेशकों एवं उपभोक्ताओं के हितों के लिए एक ठोस पहल

देवास। मध्यप्रदेश क्रेडाई बोर्ड के भरत जैन के मार्गदर्शन में देवास क्रेडाई चेप्टर का गठन किया गया।बैठक का आयोजन क्रेडाई देवास द्वारा सृष्टि क्लब में किया गया। कार्यक्रम में जितेन्द्र जैन, संग्राम सिंह घारगे, रोहन जैन, अर्पित अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में देवास रियल एस्टेट क्षेत्र से संबंधित सभी कॉलोनाइजर्स ललित भंडारी, सुभाष जाखेटिया, अजय मालवीय , सुनील कौशल, जयेश गर्ग, गौरव जैन (भौमिया जी),मोनेष जैन, पवेल राजानी, दिवेश अग्रवाल आदि को भी आमंत्रित किया गया। सभी सदस्यों ने व्यक्तिगत परिचय प्राप्त कर अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। बैठक में सर्वसम्मति से राकेश रमेशचंद्र अग्रवाल को अध्यक्ष एवं अर्पित मांगीलाल अग्रवाल को सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। इस बैठक में क्रेडाई की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और इसके विभिन्न अवसरों एवं उपलब्धियों पर अर्थपूर्ण चर्चा की गई। देवास रियल स्टेट को नए आयामों तक पहुंचाने, अन्य सदस्यों को संस्था में सम्मिलित करने एवं क्रेडाई संगठन की जागरूकता जनसामान्य तक पहुंचाने जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं क्रियान्वयन करने के निर्णय लिए गए। बैठक का समापन एवं सदस्यों के प्रति आभार गौरव बागोरा के द्वारा व्यक्त किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay