फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया

देवास/उज्जैन रोड स्थित फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा ७७वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी विद्यालय की पूर्व छात्रा कु.रानू परमार एवं मधु परमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
विद्यार्थियों ने विभिन्न देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग गानो व् नृत्यों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। विद्यालय के माध्यमिक वर्ग के छात्रों द्वारा अत्यंत मधुर संगीतमय ऑर्केस्ट्रा की भी प्रस्तुति दी गई।
अंत में विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर श्रीमती डा.एस.परिमला द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन में यह बताया की हमारी आजादी के ७७वें वर्ष में भारत एक उदीयमान शक्ति के रूप में उभरा है तथा कैसे भारत के अमृत काल के लिए युवा वर्ग को अपना योगदान देना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की हमे भारतवासी होने के नाते आपस में सभी लोगो के साथ मिलजुल कर रहना है तथा सभी धर्मों का आदर करना है, जिससे हमारा देश और ज्यादा प्रगति करे। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay