अमलतास अस्पताल देवास की और से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन


देवास- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना के तहत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसमें कवर किया जाएगा. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. इस दौरान महिलाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण घोषणा की गईं. सरकार ने गुरुवार को सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सेवा कवर का विस्तार करने की घोषणा की. इस ऐतिहासिक फ़ैसले के लिए अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंकराज सिह भदौरिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का अभिनंदन प्रेषित की गई । पूरे भारत में आशा ही हेल्थ वर्कर के रूम में काम करती है आज इस फ़ेसले से उन सभी वर्कर के लिए बड़ी खुश के बात है। उन सभी के परिवार को भी आयुष्मान की मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन।

Post Author: Vijendra Upadhyay