प्राईम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर देवास द्वारा ग्राम आगरोद में निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर संपन्न


देवास। मानव जीवन में आवश्यक सेवाओं में स्वास्थ्य सेवाएं भी आती है और बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर स्वास्थ्य सलाह की आवश्यकता भी होती है। इसी उद्देश्य को लेकर प्राईम हॉस्पिटल प्रतिबद्ध है। प्राईम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर देवास के तत्वाधान में दिनांक 11 फरवरी को निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर ग्राम आगरोद, श्री साँवरिया मेडिकल स्टोर्स के पास, बस स्टैंड, में प्रात 11 बजे से प्रारंभ हुआ जो दोपहर 3 बजे संपन्न हुआ। प्राईम हॉस्पिटल के आशिष चौहान ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में प्राईम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, देवास के संचालक कंसल्टिंग फिजिशियन ह्दय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार चिल्लौरिया ने मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित स्वास्थ्य सलाह प्रदान की। शिविर में आवश्यकतानुसार मरीजों की ईजीसी, ब्लड शुगर एवं दवाईयों का वितरण भी निशुल्क किया गया। इस अवसर पर ग्राम आगरोद मोकम सिंह डोडिया, अरूण शर्मा, डॉ. मनोज मंडल, अर्जुन सिंह चावड़ा, अजय सिंह रजावत, साहिद पटेल, दरबार सिंह परिहार, प्राईम हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टॉफ विशाल चौहान, अनीता जोगवाल, बलराम, श्याम सिंह रजावत विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्राईम हॉस्पिटल के दानिश मंसूरी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay