रेलवे स्टेशन शिव मंदिर में दर्शन को सुलभ करने हेतु रेल मंत्री को दिया ज्ञापन

विकास के नाम पर शिव मंदिर को ढंका दीवारों से ताकि श्रद्धालु पूजा पाठ न कर सके

देवास। रेलवे स्टेशन पर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर का रेलवे द्वारा विकास कार्य के नाम पर शिव मंदिर को दीवारों से ढक दिया गया है। जिससे मंदिर दिखाई नहीं देता है। अतिक्रमण अतिक्रमाकों द्वारा अतिक्रमण कर गाली को मंदिर पहुंच मार्ग गली को संकरा कर दिया है। जिससे मंदिर तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने संयुक्त रूप से स्टेशन मास्टर को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। मामला यह है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देवास रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के दौरान मंदिर को ढंक दिया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का विकास कार्य चल रहा है। लेकिन यह विकास अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण देवास को विनाश की ओर ले जा रहा है। रेलवे-स्टेशन स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है। शिव मंदिर मे आसपास के काफी लोग पूजा-पाठ करने आते है। लेकिन रेलवे-स्टेशन देवास मे पदस्थ विशेष वर्ग के अधिकारी इंजीनियर से भगवान महादेव की पूजा-पाठ देखी नही गई और उनके द्वारा षडयंत्र कर शिव मंदिर को चारों तरफ से दीवाल उठा कर ढंक दिया गया है। आने जाने हेतु संकरा रास्ता बनाया जा रहाहै। जिस कारण पूजा-पाठ के लिए मंदिर मे आने-जाने मे महिलाओं व आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक और प्राचीन शिव मंदिर जो अंदर स्थित था उसे तोड़ दिया गया है।,शिव भगवान की मूर्ति आज भी रेलवे-स्टेशन कालोनी मे एक व्यक्ति के घर पर रखी है।
गलत निर्माण कार्य के कारण उमाकांत कालोनी,स्टेशन रोड तथा स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
आटो पार्किंग के ठेकेदार अब्दुल रऊफ खान के द्वारा आटो चालकों से धार्मिक आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। हिन्दू आटो चालको से ज्यादा
राशी ली जाती है।विरोध करने पर मारपीट की जाती है। पिपलेश्वर महादेव मंदिर को कैद से आजाद करवाने का कष्ट करें तथा पार्किंग हटवा कर प्रवेश मार्ग प्रारंभ कराने की कृपा करें। इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक नारायण शर्मा, विजय पांचाल अभिषेक माली, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, रमेश कौशल, गोपाल यादव, मनीष चौहान, दीपक लोधी के साथ बड़ी संख्या मे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री संदीप चौबे ने दी।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay