20 वर्षों से करवा चौथ उपवास का बंधन

20 वर्षों से करवा चौथ उपवास का बंधन

– कारपेंटर करते है आ रहे है पत्नी के साथ उपवास

देवास। संजय कारपेंटर और उनकी पत्नी रजनी कारपेंटर पिछले 20 वर्षों से करवा चौथ का उपवास रख रहे हैं। यह जोड़ा हर साल इस पर्व को धूमधाम से मनाता है, जिसमें पूजा-अर्चना के बाद ही प्रसादी ग्रहण करके भोजन करता है। रजनी ने बताया कि करवा चौथ का उपवास केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि उनके रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है। इस अवसर पर वे दोनों एक-दूसरे के लिए प्रेम और समर्पण का इजहार करते हैं। पूजा के दौरान संजय और रजनी ने अपने जीवन की खुशियों और समृद्धि की कामना की। इस साल भी उन्होंने इस परंपरा को निभाते हुए विशेष तैयारियां की हैं, जिसमें सजावट, पकवान और पूजा की सामग्री शामिल है। उनका यह प्रयास युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि वे अपनी परंपराओं को बनाए रखें और रिश्तों में प्रेम और एकता को बढ़ावा दें।

Post Author: Vijendra Upadhyay