माता टेकरी की दानपेटियों से निकले 52.50 लाख

माता टेकरी की दानपेटियों से निकले 52.50 लाख

भक्तों की आस्था और शहर की उम्मीदें झलकीं, दान के साथ निकलीं पर्चियां

किसी ने मांगी नौकरी तो किसी ने नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की

देवास। नवरात्रि के बाद शनिवार को माता टेकरी मंदिर की लगभग 24 दानपेटियां खोली गईं तो भक्तों की आस्था का अनोखा रंग सामने आया। देर शाम तक चली गिनती में 52 लाख 50 हजार रुपये नकद मिले, साथ ही चांदी के आभूषण, विदेशी करेंसी और ऑनलाइन दान की रसीदें भी मिलीं। सिंगापुर, नेपाल, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड की करेंसी भी दानराशि में शामिल रही। गिनती की प्रक्रिया में राजस्व और पुलिस विभाग के सौ से अधिक कर्मचारी लगे रहे।

इस बार दानपेटियों से सिर्फ धन-संपत्ति ही नहीं निकली, बल्कि शहर और समाज की चिंता करती पर्चियां भी मिलीं। किसी भक्त ने मां से पुलिस में नौकरी दिलाने की विनती की तो किसी ने अपने परिवार की सेहत की। वहीं एक पर्ची में लिखा था कि “मां, इस शहर के नेताओं को सद्बुद्धि देना, इन्होंने शहर की खूबसूरती बिगाड़ दी है।”

भक्तों की ये भावनाएं बता रही हैं कि माता टेकरी सिर्फ श्रद्धा का केंद्र नहीं बल्कि देवास शहर की उम्मीदों और लोगों की सामाजिक सोच का भी आईना है।

Post Author: Vijendra Upadhyay