स्वच्छता का दे रहे संदेश के टेबल कैलेण्डर का हुआ विमोचन….

देवास। स्वच्छता का दे रहे संदेश के साथ कई तरह के अच्छे वाक्यो एवं चित्रो के माध्यम से दर्शाते माँ चामुण्डा एडवरटाईजिंग एजेंसी के कैलेण्डर का विमोचन मल्हार स्मृति सभाग्रह में अनेक गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में हुआ। विजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि पिछले 8 वर्षो से शहर की अग्रणी माँ चामुण्डा एडवरटाईजिंग एजेंसी अपने इस कैलेण्डर को प्रकाशित कर रही है हर साल कैलेण्डर में एक विशेष थीम और सकारात्मक विचारो के साथ कैलेण्डर का प्रकाशन होता है । साथ ही हर वर्ष इस कैलेण्डर का लोगो को बेसब्री इंतजार रहता हे । यह केलेंडर लीडिंग ब्रांड्स कार्पोरेट्स और कमर्शियल संस्थानों, स्कूल- कॅालेजो, सरकारी कार्यालय, इंडस्ट्रीज में पूरे साल देखा जा सकता हे।
कैलेण्डर में इस बार विशेष रूप से स्वच्छ भारत अभियान पर ग्रीन सिटी – क्लीन सिटी, डिजिटल क्रांति, लड़कियो को करे शिक्षित, दूसरो की मदद करे, जल ही जीवन है, पौधारोपण, ट्रेफिक रूल्स फाॅलो करे, पुलिस प्रशासन को करे सलाम सहित ऐसे अनेक सामाजिक मुद्दो को इस कैलेण्डर के माध्यम से बताया है।
कैलेण्डर विमोचन के अवसर पर मुख्य रूप से विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद मनोहर ऊंटवाल, महापौर सुभाष शर्मा, दुर्गेश अग्रवाल भा.ज.पा. नेता, आयुक्त विशालसिंह चैहान, सभापति अंसार एहमद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी, एल्डरमेन भरत चैधरी सहित पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

इनका रहा विशेष सहयोग-
कैलेण्डर में इस वर्ष सदगुरु हौंडा, चेक इन, सरदाना स्कूल, न्यू मनीराम ज्वेलर्स, फैथ फाउन्डेशन ग्लोबल स्कूल, देवास लाइफ स्टाईल का विशेष सहयोग रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply