देवास। इशा फाउंडेशन के सदगुरूजी महाराज द्वारा चलाए जा रहे रैली आफ रिवर्स के अंतर्गत देवास में नदी अभियान की शुरूआत श्रीमंत महाराज विक्रमसिंह पंवार द्वारा 11 सितम्बर को की गई। 11 सितम्बर को श्री पवार ने द्वारा युवाओं के साथ शहर में वाहन रैली निकाली तथा स्कूल कालेजों में अभियान की जानकारी देते हुए नदी के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी अभियान के अंतर्गत 13 सितम्बर को बड़ी संख्या में युवाओं के साथ आनंद भुवन पैसेल से एक रैली के रूप में शहर का भ्रमण किया तथा बीसीएम स्कूल, शहीद जोगेश्वर धाकड पोलेटेक्निक कालेज, प्रेस्टिज कॉलेज, चिमनाबाई स्कूल में जाकर श्रीमंत पवार ने विद्यार्थियों को नदी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि नदियों से मनुष्य का बरसों पुराना नाता है नदियां हमारी जीवनदायिनी हैं, शास्त्रों में नदियों को भगवान का दर्जा दिया गया है। आज के समय में नदियों का अस्तित्व संकट में है। हमें इन्हें बचाना है, सदगुरू जी ने जो अभियान चलाया है हमें उसे आगे बढाना है तथा हमारी जीवन दायिनी नदियों को बचाना है।
उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे टोल फ्री नम्बर 8000980009 पर मिस्ड कॉल करें तथा अभियान में भागीदारी करें। उन्होंने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान में शामिल हों। इस अवसर पर रैली आॅफ रिवर्स को लेकर एक डाक्यूमेंट्री स्कूल एवं कॉलेजों में बताकर नदियों का महत्व समझाया गया।