पूछता है देवास – माता टेकरी पर शासकीय प्रबंधन समिति की कब तक चलेगी मनमर्जी?

– विरोध के बाद खोलने पड़े हनुमान मंदिर के लगे बैरिकेड्स

देवास / आज चैत्र नवरात्री का पहला दिन था, आज ही के दिन से हिन्दू नववर्ष की शुरुवात भी हुई। माता टेकरी पर चैत्र नवरात्री पर सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वैसे माता टेकरी पर नवरात्रि को लेकर शासकीय प्रबंधन समिति द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए। लेकिन समिति द्वारा माता टेकरी पर छोटे मंदिरो पर दर्शन बंद करने हेतु बैरिकेड्स लगाए गए।
जिसके अंतर्गत हनुमान मंदिर में बैरिकेड्स दो जगह कुछ इस तरह लगाए गए की भगवान के दर्शन दूर से भी नहीं हो पा रहे थे।
देखने में ऐसा लग रहा था की जैसे की भगवान को जेल में कैद कर दिया गया हो।

यह देख इस मुद्दे को देवास टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया। बाद में हिन्दू संगठनो और राजनीती सगंठनों ने भी इसका विरोध किया। साथ ही भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव भी खुद मंदिर पहुंचे। विरोध के बाद अततः प्रशासन को अपना निर्णय बदलना पड़ा और बेरिकेट्स को हटाया गया।
पहले भी माता टेकरी पर कई बार ऐसा हुआ है की शासकीय प्रबंधन समिति द्वारा कुछ ऐसे निर्णय लिए गए है जिनका विरोध समय -समय पर हुआ। हम कह सकते है की शासकीय प्रबंधन समिति हमेशा ही अपनी मनमर्जी से वहा के कार्यो को लेकर निर्णय लेता रहता है। इस पर हिन्दू संगठनों और देवास के जनप्रतिनिधियों को विचार करने की आवश्यकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay