सीजी ट्यूटोरियल्स के 17 विद्यार्थियों ने की जेईई मेंस क्वालीफाई


देवास। बोर्ड परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा सीजी ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने हर वर्ष श्रेष्ठ परिणाम दिया हैं। इस वर्ष भी सीजी के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स क्वालिफाई अच्छे परसेंटाइल से उत्तीर्ण की अब यह विद्यार्थी जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेंगे। क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों में हिताक्षी गुप्ता 96.3 परसेंटाइल, अंशिका सिंह 92 परसेंटाइल, आयुष चौहान 91 परसेंटाइल, विकास जयसवाल 90 परसेंटाइल, अक्षत नामदेव 85 परसेंटाइल, हेमंत यादव 84 परसेंटाइल, सुमित मेहर 82 परसेंटाइल, परिधि गुप्ता 80.7 परसेंटाइल, करण श्रीसत 80 परसेंटाइल, प्रतिक पांडे 79.8 परसेंटाइल, अश्विन नामदेव 78 परसेंटाइल, गर्वित सोलंकी 77 परसेंटाइल, कर्णजीय घारघे 77 परसेंटाइल, नवनीत सिंह ठाकुर 75 परसेंटाइल, विनायक अमजेरिया 60 परसेंटाइल, मानस अस्तूरे 58 परसेंटाइल अंक प्राप्त किये। भविष्य में आर्किटेक्ट बनने वाले विद्यार्थी जेईई मेन्स का दूसरा पेपर बी आर्क देते हैं इस पेपर में सी जी के विद्यार्थी तनिष्क गलफट न 97.3 परसेंटाईल स्कोर किया।
शहर में ए बी रोड पर स्थित शिक्षण संस्थान पिछले पंद्रह वर्षों से बोर्ड के साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु जानी जाती है। कोरोना काल में भी इस संस्था के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुये ये सिद्ध किया कि विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। संस्था के संचालक आशीष गुप्ता का यही मानना है कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा अन्य व्यवहारिक व व्यवसायिक ज्ञान भी विद्यार्थियों को मिलना चाहिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay