गीतांजलि ग्रुप का सदाबहार गीतों पर आधारित सिंगिंग कार्यक्रम हुआ संपन्न


देवास। गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप का 31 वां कार्यक्रम होटल रमाश्रय में रविवार 14 मई को फिल्मी दुनिया के लगभग 60 सदाबहार गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में चरंजीत अरोरा, उदय टाकलकर, मंदार मुले, दिलीप तिलक, अभय मुले, सुनील पॉल, योगेश डोबरियाल, अजय दायमा, जितेंद्र शुक्ला, शर्मिला शुक्ला, स्नेहमंजरी भागवत, बेबी अनमोल चौहान, विनोद चौहान, राजेश कुमार दुबे, अरविंदर सिंह खनूजा, रीनू खनूजा, नवीन सोनी, ज्ञानचंद लखमानी, दुर्गेश यादव, कमलजीत सिंह, मनीष उपाध्याय, कु. निकिता मारू, राजेंद्र पटेल, डॉ राजसी भट्ट केलकर, डॉ अश्विन केलकर, मिलिंद फड़नीस(इंदौर), गुँजा पवार, वेदप्रकाश चौरसिया सहित लगभग 30 गायक- गायिका ने एक से बढ़कर एक युगल एवम् सोलो गीत प्रस्तुत किए जिसमें विशेष आकर्षण के तौर पर ग्रुप की सबसे छोटी सदस्य कक्षा 4थी में अध्ययनरत गायिका बेबी अनमोल चौहान ने मातृत्व दिवस के अवसर पर “मेरी माँ के बराबर कोई नहीं” एवम् वादियाँ मेरा दामन जैसे कठिन गीतों की प्रस्तुति देकर खूब दाद हासिल की।
कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के श्रेष्ठ क्लासिकल पार्श्व गायक मन्ना डे का लोकप्रिय गीत ” लागा चुनरी में दाग़ ” की बेहतरीन प्रस्तुति पर ग्रुप के सिंगर सदस्य वेदप्रकाश आर्य को सिंगर ऑफ द डे की बेहतरीन ट्रॉफी ग्रुप के संरक्षक चरंजीत अरोरा द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रोता के रूप में मोहना फड़नीस(इंदौर), मिलिंद वैद्य (इंदौर), रवि पैठनकर(इंदौर), सुमन चौहान, माधुरी दायमा, कीर्ति भोरास्कर, श्रीमती वेदप्रकाश, करुण कुमार सोनी सहित कई श्रोता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ग्रुप संस्थापक उदय टाकलकर एवम् मंदार मुले द्वारा किया गया आभार सह- संस्थापक जितेंद्र शुक्ला ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay