पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल के द्वारा एक दिवसीय संसदीय कार्यशाला युवा संसद संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन भोपाल में किया गया । इस कार्यशाला में देवास उत्कृष्ट विद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस कार्यशाला में विद्यालय के गंगेश कलमोदिया, मिर्ज़ा मुशाहिद बेग, अर्चना मंडलोई ने भी भाग लिया इस अवसर पर शिक्षक और विद्याथियो को प्रमाण पत्र भी विद्यापीठ द्वारा दिए गए । विद्यार्थियों को विधानसभा , शौर्य स्मारक का भी अवलोकन कराया गया जिसे विद्यार्थियों ने काफी सराह किया गया ।
प्राचार्य श्रीमती चंद्रावती जाधव ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को को प्रमाण पत्र वितरित किए गये ।