मुख्यमंत्री ने अंशुल के परिवार के लिए 4 लाख किये स्वीकृत


– खातेगांव जाकर माली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की थी मांग

देवास। सोमवार को माली समाज का एक प्रतिनिधि मंडल देवास से खातेगांव पहुंचा और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उत्तराखंड हादसे में मृत अंशुल मंडलोई के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। उक्त जानकारी देते हुए महेश बारोड़ ने बताया कि पिछले दिनों उत्तराखंड हादसे में माली समाज के युवा अंशुल मंडलोई की मौत हो गई थी। अंशुल का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिसकी मदद के लिए माली समाज का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को खातेगांव पहुंचा था, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान स्व. अंशुल की बहन अदिति ने भी मुख्यमंत्री चर्चा की। इस पर मुख्यमंत्री ने मंच से अदिति के सिर पर हाथ रखकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि मैं इस बेटी का मामा हूं और इसके परिवार की सहायता के लिए तत्पर हूं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अंशुल की मौत पर सरकार ने 1 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की थी, जिसे बढ़ाकर अब 4 लाख रुपये किया जा रहा है, ताकि अंशुल के परिवार की मदद हो सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay