गीतांजलि ग्रुप का सिंगिंग कार्यक्रम संपन्न


देवास। गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप का 32 वां शानदार सिंगिंग कार्यक्रम होटल खेड़ापति इंटरनेशनल में रविवार 6 अगस्त को विभिन्न गायक-गायिका के गीतों एवं हाल ही में महान पार्श्व गायक मुकेश की जन्म शताब्दी वर्ष, मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि सहित किशोर कुमार का जन्म दिवस को संज्ञान में रखते हुए उन सभी द्वारा गाये गए बेहतरीन गीतों पर आधारित कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में दीपक कर्पे, चरणजीत सिंह अरोरा, उदय टाकलकर, जितेंद्र शुक्ला, शर्मिला शुक्ला, दीपक देशपांडे, रवि पैठणकर, योगेश डोबरियाल, अभय मुले, अजय दयमा, ऋषिकेश उपाध्याय, ईशान उपाध्याय, मानसी उपाध्याय, स्नेह मंजरी भागवत ताई, विनोद चौहान, राजेन्द्र पटेल, मंदार मुले , मंजू दांडे, सोनू दांडे, प्रो.रचना लोकरे, श्रीनिवास डांगे, राजेश कुमार दुबे, कमलेश चतुर्वेदी, मोनिका गौड़, दिलीप तिलक, सुनिल पॉल, टीना गुप्ता एवम श्रोता के रूप में सुमन चौहान, डॉ कृतिका टाकलकर, रोहित टाकलकर, बेबी वृणालि टाकलकर, ममता पैठनकर, अक्षित शुक्ला, पद्मा उपाध्याय, पल्लवी वी मुळे, सपना पॉल, मनीषा चतुर्वेदी, बेबी अनमोल चौहान सहित देवास- इंदौर के लगभग 28 गायक- गायिका ने एक से बढ़कर एक युगल एवम् सोलो गीत प्रस्तुत किए ग्रुप के सक्रिय सदस्य मंदार मुले को रफ़ी के गीत मेरा तो जो भी कदम है की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति प्रदान करने पर सिंगर ऑफ द डे की गोल्डन ट्रॉफी संरक्षक एवं संस्थापक द्वारा प्रदान की गई।
इसी अवसर पर गत दिनों पुणे में आयोजित अखिल भारतीय सिंगिंग प्रतियोगिता में ग्रुप के फाउंडर मेंबर अभय मुले द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्रुप एवम शहर का नाम रोशन करने की उपलब्धि पर उनका पुष्पहार, भगवा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उदय टाकलकर, मंदार मुले दीपक एवं दीपक कर्पे द्वारा किया गया। आभार सह- संस्थापक जितेंद्र शुक्ला ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay