वार्डाे के सफाई कार्याे का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण


– निगम द्वारा किये जा रहे सफाई कार्याे पर रहवासियो से भी की चर्चा

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा सभी वार्डाे मे किये जा रहे सफाई कार्याे को ओर अधिक मुस्तेदी से कराने के उद्देश्य से आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा 10 अगस्त गुरूवार को कालानी बाग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा वार्ड मे सफाई मित्रो द्वारा किये जा रहे नाली सफाई एवं सडक की सफाई के साथ ही घरकृघर कचरा संगहण करने वाली कचरा गाडीयो के ड्रायवर से कचरा संग्रहण हेतु गाडी के आने व जाने के समय की जानकारी भी ली गई। आयुक्त द्वारा रहवासियो से भी निगम द्वारा किये जा रहे सफाई कार्याे पर चर्चा की जाकर निगम स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा किये जा रहे सफाई कार्याे पर ओर अधिक फोकस करवायें तथा जिस वार्ड मे सफाई मित्रो को सफाई उपकरणो की अवश्यकता है उन वार्डाे मे सफाई उपकरण उपलब्ध करवायें। आयुक्त रहवासियो से भी अपील की है कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत लिये जा रहे फीडबेक पर अपना रतनात्मक सहयोग प्रदान कर फीडबेक अवश्य करें। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया,स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार,अरूण तोमर आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay