गणतंत्र दिवस समारोह के साथ-साथ वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

FFGS के प्रांगण में 75वे गणतंत्र दिवस समारोह के साथ, दो वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित वार्षिक खेलकूद दिवस में अभिभावकों को आमंत्रित कर, राष्ट्रगान के साथ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. एस परिमला के कर कमलों से मशाल प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स के संचालक अनिल श्रीवास्तव जी रहे। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के साथ अतिथियों को सलामी दी। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए अपने-अपने वक्तव्य रखें। नृत्य , ड्रील,जूडो के शानदार प्रदर्शन को तालियो की गूंज के द्वारा प्रोत्साहन मिला। सीनियर के.जी. के नन्हे छात्रों की रिंग दौड़ और मीठी मुस्कान ने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 4 हाउसेस के दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ‘टग ऑफ वार, आदि प्रतियोगिताओं में छात्रों का प्रर्दशन अत्यंत सराहनीय था। विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. एस परिमला द्वारा जब फाइनल परिणाम घोषित किया गया तो फिनिक्स हाउस की फर्स्ट पोजीशन की घोषणा ने छात्रों को रोमांचित कर दिया। माननीय मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव जी द्वारा सभी विजेताओं को प्रोत्साहित कर मेडल और ट्राफी प्रदान किए गए।
बेस्ट स्पोर्ट्स बॉय का पुरस्कार ‘राजवीर परमार’ कक्षा 11वी और बेस्ट स्पोर्ट्स गर्ल का पुरस्कार कक्षा 9 वी’ चाहत पटेल’ को दिया गया ।
छात्रों ने आनंदपूर्वक, अनुशासन, सहयोगिता से खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।
अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे उन्होंने अत्यंत सराहनीय बताया और कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
समापन में कार्यक्रम से जुड़े हर सदस्य को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay