पद्मजा स्कूल का 37वां वार्षिकोत्सव संपन्न


देवास। पद्मजा स्कूल का 37वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों ने नृत्य एवं नाटकों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। 325 विद्यार्थियों ने संस्कृति के विविध रंगों को अपनी प्रस्तुतियों में उपस्थित अतिथियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मंदिर में दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुई। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए लोकप्रिय गीतों जैसे हे शुभारम्भ , इतिहास का आइना , राजस्थानी घूमर , सर्व धर्म समभाव , शूरवीर शिवाजी , आयी गिरी नंदिनी आदि पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे बच्चों द्वारा दादी अम्मा , चक धूम , तारा रा रा , झांकी हिंदुस्तान की आदि गीतों पर अपने मोहक नृत्यों से सभागार में उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। कक्षा नर्सरी से 4 थी तक की प्रस्तुतियाँ शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में तैयार की गई एवं कक्षा 6 से 11 वी तक की प्रस्तुतियाँ विद्यार्थियों द्वारा पूर्व में अपने प्रशिक्षण के आधार पर स्वयं तैयार की गई। एक नाटक के माध्यम से चंद्रयान ३ के सफल प्रक्षेपण को प्रस्तुत किया गया। एक अन्य नाटक में साइबर क्राइम की धोखाधड़ी के विरुद्ध जनमानस को सतर्क किया गया। शाला रिपोर्ट का वाचन विकास देशमुख द्वारा किया गया जिसमें इस सत्र में विद्यालय की उपलब्धियों से दर्शकों को अवगत कराया गया।
प्राचार्या डॉ. श्रीमती कोमल जैन ने अपने उद्बोधन में पालकों को अपने बच्चों को सही दिशा में प्रोत्साहित करने की सलाह दी। डॉ . जैन ने जानकारी दी कि गत वर्ष 12वी बोर्ड परीक्षा में देवास जिले के अशासकीय विद्यालयों में पद्मजा स्कूल के सर्वाधिक 50 विद्यार्थियों को राज्य शासन की और से 25 हजार की राशि प्राप्त हुई। उनमे से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मान पत्र एवं नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य स्वप्निल जैन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से स्वयं को स्वामी विवेकानंद के सपनों के अनुरूप तैयार होने को कहा। श्री जैन ने विद्यार्थियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के गुणों को अंगीकार करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्राचार्या एवं उप प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समस्त स्टॉफ सदस्यों एवं कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन पार्थ उपाध्याय, जहान्वी चौधरी, अक्षरा वर्मा एवं जानवी गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन जन गण मन के साथ हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay