चलित सुंदरकांड अयोध्या पैदल यात्रा 24 को


– दिव्य योग संस्थान के योग गुरु राजेश बैरागी के सानिध्य में अयोध्या जाएंगे कई योग साधक
देवास। अयोध्या जाकर श्री रामलला के दर्शन करने के लिए हर कोई आतुर है और राम भक्त अलग-अलग व्यवस्था के साथ अयोध्या पहुंच रहे है। इसी क्रम में दिव्य योग संस्थान के योग गुरु राजेश बैरागी अन्य योग साधकों के साथ आगामी 24 फरवरी को अयोध्या के लिए पैदल कूच करेंगे। वे देवास से लेकर अयोध्या तक सुंदरकांड का पाठ करते हुए जाएंगे। यह यात्रा 15 दिन में पूर्ण होगी। इससे पहले भी योग गुरु राजेश बैरागी दौड़ते हुए देवास से अयोध्या तक जा चुके है। योग गुरु राजेश बैरागी ने बताया कि कार, ट्रेन या प्लेन से अयोध्या जाया जा सकता है, किंतु हमने संकल्प लिया था कि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हम देवास से पैदल अयोध्या पहुंचेंगे और इस पूरी यात्रा के दौरान चलित सुंदरकांड पाठ होगा। यात्रा 24 फरवरी को सुबह 10 बजे खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ होगी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भोपाल चौराहा पहुंचेगी और यहीं से अयोध्या की यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा प्रतिदिन सूर्योदय से प्रारंभ होकर सूर्यास्त तक चलेगी। इस अवधि में योग गुरु राजेश बैरागी कहीं पर भी बैठकर विश्राम नहीं करेंगे। दोपहर का भोजन भी वे चलते हुए करेंगे। इस यात्रा में उनके साथ योग साधकों के अलावा भी अन्य राम भक्त भी शामिल होंगे। योग गुरु श्री बैरागी ने बताया कि इस यात्रा में देवास वासियों के सहयोग से सीताराम जी के चरणों में चांदी का कलश भेंट किया जाएगा। जिसका पूजन खेड़ापति मंदिर पर करके यात्रा प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने आम जनों से अपील की है कि वे अपने घरों से अक्षत और अर्जी लेकर खेड़ापति मंदिर पहुंचे, जो अयोध्या धाम तक भेजी जाएगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay