मैजिक चालकों से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक पहुंचे सांसद के पास


देवास। मैजिक चालकों से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक रविवार को बडी संख्या में सिविल लाईन स्थित सांसद कार्यालय आवेदन देने पहुंचे। ई-रिक्शा चालक ने बताया कि मैजिक चालकों की हरकतों से हम आए दिन परेशान होते रहते है। मैजिक वाले आए दिन हमारी गाडिय़ों के कांच फोड़ देते हैं। हमें सवारी नहीं बिठाने देते। हमारी गाडिय़ों से सवारी उतार लेते हैं। कई बार पुलिस थाने, कलेक्टर कार्यालय व देवास विधायक को मैजिक चालकों की शिकायत कर चुके है, लेकिन आज तक हमारी सुनवाई नही हुई। आरटीओ विभाग की लारपरवाही के कारण कई मैजिक वाले बिना परमिट के मैजिक सडकों पर आंधाधुंध भगा रहे है। अगर आरटीओ विभाग मैजिक वालों का परमिट चेक करें तो कई गाडिय़ां बीमा परमिट के चल रही है। मैजिक वाले आए दिन हमसे व सवारी से विवाद करते रहते है। ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि मैजिक वाले आए दिन महिला सवारियों से अभद्र व्यवहार करते रहते है। हमे डरा-धमकाकर गाडी को पलटी करने तक की धमकी देते है। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। ई-रिक्शा चालकों ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से मांग की है कि अपराधी प्रवृत्ति के मैजिक चालकों पर उचित एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाए, जिससे हम हमारा व्यवसाय निश्चिंत होकर कर सके। इस दौरान बडी संख्या में ई-रिक्शा चालक उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay