कलेक्‍टर ने शासकीय स्कूलों में स्‍मार्ट टीवी का फीता काटकर किया शुभारम्‍भ

(‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल’’)

———–

ड्रीम मुस्‍कान एनजीओ द्वारा जिले की 50 शासकीय स्‍कूलों के लिए 100 स्‍मार्ट टीवी उपलब्‍ध कराई

———–

स्‍मार्ट टीवी के साथ पढ़ाई के लिए दिया जा रहा है कोर्स कंटेंट

———–

देवास / देवास जिले में ‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’’ अभियान अंतर्गत जन सहयोग से स्मार्ट टीवी प्राप्त कर स्‍कूल में लगाये जा रहे है। अभियान के तहत ड्रीम मुस्‍कान एनजीओ ग्‍वालियर द्वारा जिले की 50 शासकीय स्‍कूलों के लिए 100 स्‍मार्ट टीवी उपलब्‍ध कराई गई है। शुक्रवार को 06 शासकीय स्कूल महारानी चिमणा बाई स्‍कूल देवास, महारानी राधाबाई देवास, शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय अमरपुरा, शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय खटाम्‍बा, टोंकखुर्द विकासखण्‍ड में शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय ग्राम कलमा और देवली में दो-दो स्‍मार्ट टीवी स्‍टॉल की गई, जिसका शुभारम्‍भ कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने फीता काटकर किया। शेष स्‍मार्ट टीवीयां स्‍कूलों में एक सप्‍ताह में लगाई की जायेगी। स्‍मार्ट टीवी के साथ पढ़ाई के लिए कोर्स कंटेंट भी दिया जा रहा है।

‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल अभियान’’ शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल साबित होगी। जिले के 01 लाख से अधिक छात्र छात्राऐं आधुनिक तकनीक से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य को लेकर सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाकर कर स्मार्ट टीवी प्राप्‍त की जा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay