देवास के दो युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

देवास के दो युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवास के राजानल तालाब व मांडू में रिसोर्ट बनाने की मिली जिम्मेदारी

देवास। अपनी मेहनत व लगन से कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है, यह साबित किया है देवास के दो युवा उद्यमियों विकास व विशाल जायसवाल ने, जिन्हें गत दिवस ग्वालियर में मप्र सरकार द्वारा आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मानित किया है। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देवास जिले के राजानल तालाब व धार जिले के मांडू में रिसोर्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देवास निवासी युवा उद्यमी विकास एवं विशाल जायसवाल को यह सम्मान आगर, नीमच व मंदसौर में साोलर विंड के क्षेत्र में 1000 मेगा वॉट प्रोजेक्ट को तय समयसीमा में पूरा करने पर मिला है। ग्वालियर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे, जिन्होंने ने भी इन युवा उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि लेटेंट ग्रुप के नाम से कार्य करने वाले उद्यमी विकास व विशाल जायसवाल ने आगर, मंदसौर व नीमच में 1000 मेगावॉट की हाईब्रिड परियोजना पर काम कर रहे है, जिससे मध्यप्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होगा। उद्यमी विकास जायसवाल ने बताया कि ग्वालियर में मिले सम्मान से हम उत्साहित है। मुख्यमंत्री जी से प्राप्त यह सम्मान हमें लगातार आगे बढऩे के लिए प्रेरणा देना। जायसवाल ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में हमने देवास के राजानल तालाब व धार जिले के मांडू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिसोर्ट बनाने का एमओयू सरकार से साइन किया है। जिसके तहत हमें जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे पर सर्वसुविधायुक्त रिसोर्ट बनाया जाएगा। इससे जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। हमें भी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा उन्होंने दिलाया है। इतना ही नहीं प्रोजेक्ट जल्द पूर्ण हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य बनाने व जरूरी कागजी खानापूर्ति के लिए पर्यटन विभाग के एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay