सस्पेंडेड पुलिसकर्मी से जुड़ा अवैध लकड़ी वाहन हिंदू संगठनों ने पकड़ा

सस्पेंडेड पुलिसकर्मी से जुड़ा अवैध लकड़ी वाहन हिंदू संगठनों ने पकड़ा

देवास। पुलिस विभाग के दो सस्पेंडेड पुलिसकर्मी फिरोज और जावेद से जुड़ी अवैध लकड़ी परिवहन का एक वाहन सोनकच्छ सरहदी पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया। जिसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जप्त कर लिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पीपलरवा के मदरसे के पीछे से तीन वाहन कल अवैध लकड़ी के लोड होकर निकले थे। जिसमें से दो तो कहीं और रवाना हो गए। लेकिन तीसरे पर कुछ लोगों द्वारा निगरानी रखी गई और उसे आज पकड़ा गया। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि कल अनंत चतुर्दशी का पर्व था। जिसमें पुलिस विभाग के साथ-साथ सहयोग के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के भी जवान ड्यूटी में लगाए जाते हैं। दूसरे दिन वे लोग रात भर के थके होने के कारण अवकाश जैसी स्थिति में रहते हैं।इस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह अवैध लकड़ी का व्यापार करने वाले लोगों ने अवैध लकड़ी के वाहन निकले। लेकिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की निगरानी से इसे जप्त करवा दिया गया । साथ ही साथ धर्म की आड़ में पैसे वसूली का एक नया जरिया सभी लोगों के सामने आता नजर आ रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay