कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज की मांग को लेकर नारेबाजी कर शिवसेना ने दिया कोतवाली थाने में आवेदन


देवास। 
कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर शिवसेना पदाधिकारियों ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, युवा शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वेश प्रताप सरनाईक एवं युवा शिवसेना मप्र प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार के निर्देश पर आवेदन सौंपा। आवेदन में थाना प्रभारी को बताया कि देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी द्वारा आपत्तिजनक एवं शिवसेना महाराष्ट्र के निर्वाचित विधायक संजय गायकवाड जो कि संवैधानिक पद पर बैठे हैं। उनके खिलाफ देवास सिटी कोतवाली थाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पत्रकारों को बयान देते समय कहां कि जो भी विधायक संजय गायकवाड की (जुबान) काटकर लाने वाले को एक करोड रुपए देने की बात कही। जिसका वीडियो फुटेज सोशल मीडिया और मीडिया वेबसाइट प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के साथ अन्य जगहों पर वायरल हो रहा है। राजानी द्वारा दिए हुए बयान से शिवसेना संगठन, शिवसैनिको के साथ जिले के आमजन की भावनाएं आहत हुई है। आपत्तिजनक बयान पर एफआईआर दर्ज की जाए। कांग्रेस नेता मनोज राजानी द्वारा दिए बयान से यह भी स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के ऊपर दिए बयान से गायकवाड जी की जान को खतरा है। वह एक तरह से एक करोड रुपए बोलकर अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसा रहे हैं जो कि एक तरह से सुपारी देकर  विधायक जी की जुबान काटें व हत्या करने का मकसद भी हो सकता है। शिवसेना की मांग है कि पुलिस शीघ्र ही प्रकरण दर्ज कर कांग्रेस नेता राजानी पर ठोस कार्यवाही करे। ज्ञापन देते समय शिवसेना शहर अध्यक्ष ठाकुर श्रावण सिंह बैस, शिवसेना जिला उपाध्यक्ष लाल डांगी, जिला महामंत्री लखन टिपानिया, कुं. सोहनसिंह पवार, जिलामंत्री रवि सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी शिवसेना जिला प्रवक्ता संजू भाटी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay