उद्योगों की सकारात्मकता का लाभ जिले के विकास में मिल रहा है-कलेक्टर


देवास। देवास के उद्योग अपने सीएसआर फंड का उपयोग सकारात्मकता के साथ जिले की जरूरतों को पूरा करने के लिए जिस तरह सामने आ रहे हैं वो सराहनीय है। स्कूलों में फर्नीचर प्रोजेक्ट, स्मार्ट क्लास और पौधा रोपण के साथ सोलर सिस्टम से उर्जा व्यय में कटौती जैसे काम उद्योगों द्वारा किए जा रहे हैं जो सराहनीय है। यह बात जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बेअरलॉकर उद्योग द्वारा जिला अस्पताल के नवनिर्मित प्रसूती गृह की छत पर लगाए जा रहे सोलर सिस्टम के भूमि पूजन के अवसर पर कही। भूमि पूजन के अवसर पर जिलाधीश के साथ जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, बेअरलॉकर उद्योग के इंडिया आपरेशन हेड हितेश कंवर, सीएसआर हेड मुकेश मेहता, प्रबंधक प्रवीण शर्मा, इंजीनियर हिरेश ओझा, उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक  मंगल रेकवार, सिविल सर्जन डॉ. एस.के.खरे तथा आर.एम.ओ. अजय पटेल उपस्थित थे। बेअरलॉकर उद्योग के प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा सीएसआर सहयोगी एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि टेकरी पर सोलर सिस्टम के सफल इंस्टालेशन के बाद उद्योग द्वारा  प्रशासन को सहयोग करते हुए अब जिला चिकित्सालय की छत पर 140 किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है। 55 लाख की राशि से लगने वाले इस सोलर सिस्टम से प्रतिवर्ष 2 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी जिससे तकरीबन 20 लाख रूपयों की बचत हो सकेगी। कंपनी के इंडिया आपरेशन हेड हितेश कंवर तथा सीएसआर हेड मुकेश मेहता ने कहा कि हम जिले के विकास के लिए प्रशासन को हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार है और आगामी दिनों में जिले के फर्नीचर विहिन स्कूूलों को भी बड़ी संख्या में फर्नीचर देने जा रहे है।

Post Author: Vijendra Upadhyay