पथसंचलनो से 90 किलोमीटर से अधिक का मार्ग तय करेंगे स्वयंसेवक

विजयादशमी पर 27 पथसंचलनो से 90 किलोमीटर से अधिक का मार्ग तय करेंगे स्वयंसेवक

देवास/ विजयादशमी उत्सव पर देवास नगर में प्रतिवर्ष निकलने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परंपरागत पथसंचलन इस वर्ष देवास नगर की विभिन्न बस्तियों निकलेंगे। इन पथसंचलनो मे देवास नगर के हजारों स्वंयसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मलित होंगे।

दिनांक 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को देवास नगर की विभिन्न बस्तियों के 27 स्थानों से पथसंचलन प्रारंभ होगा, संचलन के पूर्व सभी स्थानों पर भारत माता पूजन एवं शस्त्र पूजन किया जाएगा, जिसके उपरांत स्वयंसेवक विभिन्न वाहिनियों में पथसंचलन कर बस्ती की गलियों-मोहल्लों से होते हुए तय स्थान पर पहुचेंगे। शनिवार को अलग-अलग निकलने वाले इन 27 पथसंचलनो में स्वंयसेवक देवास नगर के 90 किलोमीटर से अधिक मार्ग को तय करेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay