वृद्ध आश्रम में भागवत कथा के अंतर्गत द्वारका मंत्री के भजन पर झूम उठे भक्त

देवास। राजोदा रोड स्थित वृद्धा आश्रम में पंडित दिलीप शर्मा के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन चल रहा है आज गोवर्धन पूजा ,कालिया नाग दहन ,कृष्ण रुक्मणी कृष्ण विवाह का प्रसंग बहुत ही सुंदर तरीके से पंडित शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। वृद्धजनों की विशेष मांग पर भजन गायक द्वारका मंत्री को आज कथा में भजन गायन हेतु आमंत्रित किया गया था। श्री मंत्री कथा पंडाल में आए वृद्ध जनों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया और हर्ष के साथ प्रभु का जय घोष किया। व्यास पूजा के बाद भजन गायक द्वारका मंत्री आने वाले नए एल्बम का भजन तुम आए हो कलयुग में संसार के लिए हम आए तेरी चौखट पर परिवार के लिए गया तो भक्त भाव विभोर हो गए। भजन मीठे रस से भरयोड़ी राधा रानी लागे के ..के साथ वृद्धजनों का उत्साह चरम पर आ गया। वृद्ध आश्रम के सारे कर्मचारी अतिथि और सारे वृद्धजन भजन पर नृत्य करने लगे छोटे बच्चों की विशेष मांग पर सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है भजन पर वृद्धजन झूम उठे सारी दुनिया के दुख भूल सांवरिया सेठ सेठ की जय कार लगाने लगे। पंडित दिलीप शर्मा के साथ हारमोनियम पर परमानंद जी ढोलक पर बाबूलाल राव साथी कलाकार में आशुतोष बाबा चन्दर राव गुरुदेव का साथ निभा रहे हैं बड़े-बड़े तामझाम से हटकर सहज और सुंदर तरीके से कथा का आयोजन वृद्ध आश्रम में चल रहा है। उक्त जानकारी वृद्ध आश्रम व्यवस्थापक दिनेश चौधरी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply