भजन गायिका संस्कृति पगारे के भजनों का आनंद बरसा
देवास। ताराणी कालोनी स्थित सिद्धेश्वरी माता मंदिर में शनिवार की शाम मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें भजन गायिका संस्कृति पगारे ने भजनों की रस गंगा बहाई इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया । संस्कृति पगारे के भजनों पर झूमकर नृत्य किया। संस्कृति ने श्री राम जानकी बैठे है सीने में…. जय बजरंग बली आदि एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन संस्कृति पगारे द्वारा हनुमान चालीसा पाठ की प्रस्तुति के साथ किया गया। इस अवसर पर भजन गायिका एवं उनकी टीम का मंदिर समिति पुरोहित लक्ष्मीनारायण तिवारी ने सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तजन उपस्थित थे।