केंद्र सरकार का बुनियादी सुविधाओं की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहींए आर्थिक नीति की विफलताओं के चलते बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम। शहर कांग्रेस ने धरना देकर दिया ज्ञापन ।

देवास/ मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर एवं रसोई गैस पर अत्याधिक टेक्स लगाने से भी प्रदेश के लोगों को पेट्रोल डीजल पर अत्याधिक दाम टैक्स के रूप में भी चुकाना पड़ रहे हैं जिससे भी उन्हें पेट्रोल.डीजल अधिक मूल्य पर दूसरे प्रदेशों की भांति मिल रहा है । उक्क्त विचार शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मण्डूक पुष्कर पर दिए धरने को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जनों ने व्यक्त किये । इसी के साथ कहा कि एमोदी सरकार द्वारा पूरे देश में जीएसटी लागू किया गया एवं अनेक ऐसी वस्तुओं पर जीएसटी लागू किया गया जिससे लोगों को आर्थिक भार उठाना पड़ रहा है । वही पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में अभी तक नहीं लिए जाने से भी पेट्रोल डीजल के अत्यधिक दाम देश में लग रहे हैं जबकि जीएसटी में यह व्यवस्था थी कि अगर पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लिया जाता तो पेट्रोल ₹50 लीटर पूरे देश में मिलता ।
बावजूद केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं ला रही है । वही केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता के चलते भी देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बहुत कम है। एक और हम दूसरे देशों को पेट्रोल.डीजल सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रहे हैं वही अपने देश के लोगों को महंगे दामों पर पेट्रोल.डीजल बेच रहे हैं यह कहां तक उचित है। इस ज्ञापन के माध्यम से हमारा आपसे अनुरोध है कि आप केंद्र सरकार को निर्देशित करें कि पेट्रोल.डीजल को शीघ्र ही जीएसटी के दायरे में लाया जाए एवं पेट्रोल.डीजल पूरे देश में सस्ता किया जाए। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से आज पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। हमारा आपसे अनुरोध है कि समय रहते इस पर निर्णय लिया जा कर देश के लोगों को लाभ दिलाया जाए ।
धरने को केंद्रीय पर्यवेक्षक कांतिभाई बावरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जसवन्तसिंह राजपूत पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, भगवान सिंह चावड़ा, विक्रम पटेल, प्रदीप चौधरी, मनीष चौधरी, वंदना पांडे, अनिल गोस्वामी, शबाना सोहेल, विक्रम मुकाती, रमेश व्यास, सिद्धार्थ माहुरकर, सुरेश चौधरी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, हरि सिंह गुर्जर, गौरव जोशी, राधा किशन सोलंकी, राजेश राठौर, राजेश जयसवाल, धर्मेंद्र पटेल, मलखान सिंह देवड़ा, सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। धरने का संचालन प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार जितेंद्र सिंह मंटू ने माना ।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री एएमअसलम शेख, सलीम मामू, दिनेश बेरागी, जितेंद्र सिंह गॉड, हिम्मत सिंह चावड़ा, दीपेश कानूनगो, रोहित शर्मा, संजय कहार, आबिद खान, नरबत सिंह सोलंकी, जाकिर उल्ला शेख, सलीम पठान, राजेश डागी, अंतर सिंह सोलंकी, मुकेश शर्मा, अबरार गांधी, दिनेश यादव, मनोज सांगते, रुपेश कल्याण, श्रीमती वर्षा निगम रितेश सिहोते, अक्षय वाली नईम, अहमद वसीम, हुसैन उमेश, गवली, वीरेंद्र परदेशी, हफ़ीज घोसी, नीरज बरोड़, विकास बरोड़, जय प्रकाश मालवीय, प्रमोद सुमन, चिंटू धारू, वसीम हुसैन, संजय गोठानी, डॉ रितेश शर्मा लुकमान, अली हरीश देवलिया, जय प्रकाश चौधरी, पंकज वर्मा, सुनील सोलंकी, प्रतीक पंडित पीसी हरोड़े, रोहन वाघमारे, श्रीमती शशि प्रभा मौर्य, मन प्रभा, मिश्रा इंदिरा, सेंधव रुक्मणी बेरागी, कमल मुकाती, नीलेश वर्मा प्रतिक, शहतृ यूनुस मेव रहिस कामदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। अंत में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार ऐ. के. खरे को सौंपा। ज्ञापन का वाचन कार्यकारी अध्यक्ष एजाज शेख ने किया ।

सोमवार को भारत बंद को लेकर शहर कांग्रेस ने बंद करने में सहयोग देने की अपील ।
देवास/ पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है।
उसी को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा भी देवास बंद को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपना प्रतिष्ठान बंद रख अपना समर्थन दें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply