देवास में आ गया जोमैटो

आते ही आपको मिलेगा फूड पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट
देवास। संपूर्ण भारत मे 10 लाख से ज्यादा प्रतिदिन फ़ूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो अब टेयर 3 सिटी में भी अपने कदम बढ़ाने को तैयार है। उज्जैन, रतलाम में लांच करने के बाद अब देवास भी लांच करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। नये कस्टमर जो जोमैटो को डाउनलोड कर पहला आर्डर करेगा उसे 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।
18 जनवरी, शुक्रवार दोपहर तक देवास शहर में जोमैटो की सर्विस लांच हो जाएंगी। देवास के 50 युवा जोमैटो से जुड़े है, जो देवास के 65 फ़ूड रेस्टोरेंट का खाना बहुत ही कम से कम दाम (डिलीवरी चार्ज) पर और अधिक से अधिक ऑफऱ के साथ आपके घर तक पहुचायेंगे। इनकी सर्विस सुबह 11 से रात्रि 11 तक उपलब्ध रहेंगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply