देवास शहर में पहली बार रियल स्टेट की प्लॉट स्टॉक क्लीयरेंस सेल
देवास। उज्जैन रोड पर भोपाल बायपास नागुखेड़ी के पास स्थित तिरूपति धाम में आप पाएंगे शानदार लोकेशन के साथ नाममात्र की कीमत में अपने सपनों का घर। यही नहीं देवास शहर में पहली बार रियल स्टेट की प्लॉट स्टॉक क्लीयरेंस सेल लगी है। देवास शहर में पहली बार अविश्वसनीय कीमतों मात्र 601/- पर प्लॉट मिल रहे हैं, वह भी सिर्फ 11000 की बूकिंग पर। सभी बैंकों से ऋण सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ कॉलोनी पूर्णत: विकसित है। जैसे- सीमेंट कांक्रिट रोड, सुरक्षित परिसर, सुंदर गार्डन, बाउण्ड्रीवॉल एवं भव्य प्रवेश द्वार भी उपलब्ध है और अब जल्दी करें मात्र 50 प्लॉट ही शेष हैं।