गायत्री परिवार का पावन वृक्ष गंगा अभियान

जिला होमगार्ड परिसर में होमगार्ड जवानों एवं गायत्री परिजनों ने मिलकर गायत्री महामंत्र बोलते हुए रोपे पौधे
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के वृहद वृक्षारोपण मास के अन्तर्गत होमगार्ड के जवानों एवं गायत्री परिजनों द्वारा जिला होमगार्ड परिसर में लगभग 251 पौधों का रोपण गायत्री महामंत्र के साथ विधिवत हुआ ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष होमगार्ड परिसर में जवानों एवं गायत्री परिजनों द्वारा पौधारोपण किया जाता है इसी क्रम में वृहद वृक्षारोपण मास के अन्तर्गत 251 पौधों का रोपण विधिवत किया गया । पौधारोपण आयोजन में जिला कमांडेंट शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि विगत तीन वर्षो से बारिश औसत से भी कम हो रही है जिसका मुख्य कारण पेड़ो की कमी ही है इसलिए हम प्रति वर्ष पौधारोपण का क्रम अनिवार्य करते है वहीं गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रमोद निहाले ने बताया कि गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा वृक्ष गंगा अभियान में अपने पूर्वजों की स्मृति में हर वर्ष पौधे भेंट करते है जो कि बड़ा पुनीत कार्य है । पौधों में फलदार एवं छायादार पौधे जामुन, कटहल, अमरूद, सीताफल, जैसे शीशम, गुलमोहर, नीम तथा अन्य तरह के पौधे होते हैं । होमगार्ड परिसर में भी ऐसे ही पौधे लगाए गए एवं पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी का सतसाहित्य भी जवानों को भेंट किया गया । वृक्षारोपण आयोजन में प्लाटून कमांडर रोहन रायकवार, गायत्री वर्मा, माखन पंवार, राज मंडलोई सहित गायत्री परिवार के महेश शर्मा, सुरेन्द्र दुबे, देवकरन कुमावत, सालिग्राम सकलेचा, प्रहलादसिंह सोलंकी, अंकित पंड्या, अर्पण सोलंकी, दिलीपसिंह सोलंकी, मोहनलाल वर्मा उपस्थित थे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply