महामानव नही देखा है तो देख लीजिए । ये हिंदू पक्ष के वकील परम आदरणीय श्री केशव परासरण जी जो 92 वर्ष के है जो प्रभु श्री राम (धर्म) के लिए लड़ रहे है । 40 दिनों तक सभी हिन्दू पक्ष के वकीलों की दलीलें पढ़ कर दिमाग में उनकी छवि किसी जोशीले युवा वकील जैसी ही थी और हमेशा रहेगी ।
आपने धर्म की स्थापना के लिए इतने वर्षों तक लड़ाई लड़ी। ओर आज रामलला को अपना हक दिलाने के लिये दिन रात एक किये।